पटियाला : कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने आए NRI की फौज ने अकाली -बीजेपी के खिलाफ बादल परिवार की ORBIT बसों का इस्मेताल कर रहीं हैं विदेशी से आए इन अप्रावासीयो में कई कारोबार बंद करके तो कुछ हज़ारों डॉलर की नौकरी छोड़कर आए हैं. इन अप्रवासियों ने बीजेपी -अकालीयों के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस के लिए उन्ही के परिवारो वालो के बसों का इस्तेमाल कर वोट मांग रहे हैं. आपको बता दें कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो बादल परिवार की कंपनी ऑर्बिट एविएशन की सभी 550 बसों पर पंजाब रोडवेज की मुहर लगवा दुंगा.
कांग्रेस भी आप व अकाली -बीजेपी की राह पर
अप्रवासी भारतीयों का समर्थन आम आदमी के अलावा अब कांग्रेस और अकालियों ने भी जुटाया शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक पिछले दिनों ही 300-400 एनआरआई कांग्रेस के प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे है. ये अपने गांव और क्षेत्र में परिचितों के बीच पंजाब को सुधारने के नाम पर अभियान चला रहे हैं.
एनआरआई के बदौलत 2014 मे जीती थी 4 सीट
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान से उपजी ‘आप’ ने एनआरआई की बदौलत मोदी की प्रचंड लहर के बावजूद 2014 के आम चुनाव में 4 सीटें हासिल की थी. इस बार भी उन्हें विदेशों से आर्थिक और वालेंटियर के रुप में भारी मदद मिली है. आम आदमी पार्टी में बाकायदा विदेशी शाखाएं और उनके प्रबंधक हैं. कुमार विश्वास इनके प्रभारी हैं.