नई दिल्लीः दिल्ली में बिजवासन सीट से 'आप' विधायक देवेंद्र सेहरावत ने दो दिन पहले पार्टी के कई नेताओं को महिलाओं के शोषण में शामिल बताया था। कहा था कि पार्टी में कई संदीप कुमार हैं, पंजाब चुनाव में महिलाओं का शोषण हो रहा। अब पंजाब में पार्टी के संयोजक पद से हाल में हटाए गए सुच्चा सिंह छोटपुर ने भी सेहरावत के इस दावे पर मुहर लगा दी है। सुच्चा सिंह ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से भेजे गए नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाए। बोले कि केजरीवाल ने जो 52 सदस्यीय टीम भेजी है, उसमें शामिल कई नेता या तो माल(नोट) कमा रहे या फिर महिलाओं संग अय्याशी कर रहे। कुछ नेता तो स्थानीय नेताओं पर दोनों की व्यवस्था करने का दबाव डालते हैं।
यह भी पढ़ें ...अन्ना हजारे बोले, जब केजरीवाल चरित्रहीन नेताओं को पार्टी में रखेंगे तो बदनामी होगी ही
अरविंद केजरीवाल से नहीं मिलने दिया गया
सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि जब दिल्ली के नेता पार्टी की चुनावी तैयारी करने के बजाए यहां आकर अय्याशी में जुट गए तो उन्होंने पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल से मिलकर शिकायत करने की कोशिश की। इससे डरे केजरीवाल के करीबी नेताओं ने उन्हें मिलने नहीं दिया। बल्कि उन्हें ही पार्टी से हटाने के लिए साजिश में जुट गए। ताकि केजरीवाल की नजर में वे बेनकाब न हो सकें। सुच्चा ने कहा कि साजिश के चलते केजरीवाल से छह महीने तक मिलने नहीं दिया गया। कुछ नेता टिकट पाने के लिए दिल्ली से आए वर्कर्स को खुश करने के लिए पैसे और महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें ...पंजाब में संकट में फंसी पार्टी को उबारने के लिए आठ सितंबर से डेरा डालेंगे केजरीवाल
केजरीवाल को पंजाबियों पर भरोसा नहीं
पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह ने कहा कि चुनाव दिल्ली में नहीं पंजाब में हो रहा है। तो फिर दिल्ली से 52 नेताओं की भारी-भरकम टीम भेजने की जरूरत क्या रही। इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल को पंजाबियों पर भरोसा नहीं है। केजरीवाल पार्टी में संगठन के फैसले की जगह निजी फैसले सभी पर थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी व केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ चुका है। सुच्चा ने कहा कि केजरीवाल हर व्यक्ति का लाभ तक इस्तेमाल करते हैं, फिर फेंक देते हैं। अब गुरप्रीत घुग्गी को संयोजक बनाकर उनके इस्तेमाल में जुटे हैं।