नई दिल्लीः दिल्ली में आप सरकार के मंत्री रहे संदीप के सेक्स कांड में फंसने पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब पार्टी में चरित्र देखे-बगैर लोगों को रखा जाएगा तो बाद में ऐसी घटनाओं के सामने आने से बदनामी तो होगी ही। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल पार्टी बनाने चले थे तो उसको लेकर मेरी जो आशंकाएं थी, वह सब सच निकलीं। यह भी पढ़ें ...पंजाब में संकट में फंसी पार्टी को उबारने के लिए आठ सितंबर से डेरा डालेंगे केजरीवाल
मैने आगाह करना चाहा तो केजरीवाल ने एक न सुनी
समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि आंदोलन के दौरान जब केजरीवाल ने पार्टी बनाने की तैयारी शुरू की तो हमने उनसे सवाल किया था। यह कि आप की पार्टी से जो लोग जुड़ेंगे वे चरित्रवान हों, इसका परीक्षण का क्या कोई तरीका सोचा है कि नहीं। किसी पर यूं भरोसा करना ठीक नहीं। जब केजरीवाल पार्टी बनाने की मांग पर अड़ गए तो हमने उन्हें ईमानदार और साफ छवि वाले लोगों को लेकर ही राजनीति करने को कहा, मगर उनकी पार्टी में दागी लोग आ गए।
यह भी पढ़ें ...पंजाब में टिकट के दावेदारों से लड़कियां मांग रहे केजरीवाल के करीबी नेताःसुच्चा सिंह
केजरीवाल की सोच से अन्ना ही नहीं कई लोगों ने किया किनारा
देश में लोकपाल की मांग को लेकर 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए अन्ना आंदोलन से अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करने वाले केजरीवाल ने जैसे ही पार्टी गठन किया तो अन्ना ने खुद को किनारे कर लिया। क्योंकि अन्ना मूवमेंट के जरिए राजनीति चमकाने के कभी पक्षधर नहीं रहे। इसके बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई तो कुछ समय बाद मतभेद के कारण किरण बेदी, योगेंद्र कुमार और प्रशांत भूषण आदि ने साथ छोड़ दिया।