नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तनातनी के बीच पकिस्तान से लगी भारत की पंजाब सीमा से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं, लोगों को इस बात का दर है कि सीमा के पर से कभी भी फायरिंग हो सकती है। पंजाब पुलिस के अनुसार सीमा के गांवों से पलायन करने वाले लोगों के लिए 30 से ज्यादा रिलीफ केम्प बनाये जा रहे हैं।
जिन गांवों को खाली कराया जा रहा है उनमे अटारी, रानिया, फिरोज़पुर और गुरदासपुर के इलाके शामिल हैं। सीमा पर तकरिबन 454 गांवों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गांव छोड़ रहे लोगों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि घर छोड़ने के साथ-साथ उन्हें अपनी फसल बर्बाद होने का डर है। सीमावर्ती इलाकों के लोग भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से खुश हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरदासपुर के पास रावी नदी पर प्रशासन ने एक पल भी बनाया है जिससे लोगों को नदी पर करने में कोई परेशानी न हो। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फिरोजपुर जिले में आने वाले कुल 900 गांवों में दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले 150 गांव हैं, वहीं फाजिल्का के 376 गांवों में 150, जहां सरकार के निर्देश जारी होते ही फिरोजपुर और फाजिल्का के कुछ गांवों के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया।