नई दिल्लीः चुनाव के मद्देनजर पंजाब में डेरा डालने के लिए केजरीवाल ने ठिकाना चुन लिया है। यह ठिकाना है लुधियाना के झाड़े गांव में केएनएस कंग का शाही फॉर्म हाउस। अब जब भी केजरीवाल दिल्ली से यहां चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए पंजाब आएंगे तो इसी शाही फॉर्म हाउस पर रहेंगे। आठ से 11 सितंबर तक पहले दौरे में केजरीवाल ने इसी शाही आशियाने में आराम किया। साथ ही पार्टी नेताओं के साथ इसी
आशियाने में बैठकर चुनावी रणनीति भी बनाई।
केजरीवाल ने फायदे के लिए चुना यह घर
यह मकान नेशनल हाईवे से सटा है। लिहाजा केजरीवाल को कहीं भी आने-जाने में कम समय लगेगा। घर से निकलते ही उनका वाहन हाईवे पर फर्राटे भरने लगेगा। खास बात है कि जालंधर के इस गांव से महज दो से तीन घंटे में पंजाब के किसी भी कोने में पहुंच सकते हैं। वैसे यह घर पार्टी के ही एक नेता का बताया जाता है। एक और केजरीवाल के लिए फायदे की बात है। इस गांव के इर्द-गिर्द दलित आबादी ज्यादा है। इस आबादी के वोट पर केजरीवाल नजर गड़ाए हैं।
प्राइवेट सिक्योरिटी ने बिठाया शाही फॉर्म पर पहरा
खास बात है कि केजरीवाल ने फॉर्म हाउस की सुरक्षा के लिए एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी को जिम्मा सौंपा है। चारों ओर से सिक्योरिटी गार्ड इस फॉर्म हाउस को घेरे रहेंगे हमेशा। गेट के अंदर उसी शख्स को अंदर आने की इजाजत मिलेगी, जो केजरीवाल से मिलने के लिए पहले से समय लिया रहेगा।
पेन, चश्मा, मोबाइल, पर्स लेकर नहीं घुस सकते आशियाने में
दिल्ली में सियासत करते केजरीवाल स्टिंग में फंस चुके हैं। तब मीटिंग में उनकी बातें करीबियों ने टेप कर सार्वजनिक कर दिया था। अब केजरीवाल पंजाब में ऐसे किसी स्टिंग के पचड़े में नहीं फंसना चाहते। यही वजह है कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दे रखी है कि गेट के अंदर जो भी आदमी प्रवेश करे, पहले हिडैन कैमरे की गुंजाइश वाली सारी चीजें बाहर रखवा ली जाएं।