नई दिल्ली: प्यार में धोखा खाकर पंखे से झूलने वाले युवाओं को जीवन का महत्व सिखाने के लिए पटना के पत्रकार और युवा कार्टूनिस्ट गौरव ने एक वीडियो बनाया है. वीडियो के जरिए गौरव ने लोगों को जिंदगी के महत्व के बारे में समझाने की कोशिश की है. फिल्म उन युवाओं को मोटिवेट करने का एक प्रयास है, जो अपने माता-पिता के त्याग और सपनों को भूल कर शहर के ग्लैमर में खो जाते हैं और आखिरकार एक याद बन कर रह जाते हैं.
फिल्म में क्या है
युवा कार्टूनिस्ट गौरव ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म बनायी है, जिसका टाइटल है ‘काश’. लगभग 11 मिनट की इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो गांव से शहर पढ़ने आता है. यहां की चकाचौंध और प्यार की जाल में फंस कर वह अपने जीवन की कहानी को पूर्णविराम देने का फैसला कर लेता है. अपने माता-पिता के नाम अपनी अंतिम चिट्ठी लिखते वक्त उसके जेहन में क्या-क्या ख्याल आते हैं और आखिरकार उसके साथ क्या होता है? यही फिल्म का मुख्य थीम है.