पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद से शराबियों को ऐसी तलब लगी है कि वो रोज शराब तस्करी का नया-नया तरिका निकाल रहे हैं. पुलिस डाल-डाल तो शराबी पात-पात चल रहे हैं. पुलिस की चेकिंग के दौरान शराब तस्करी के जिस नए तरीके के बारे में पता चला उसे देख सबसे होश उड़ गए. पुलिस ने नवादा के रजौली चेकपोस्ट पर गैस सिलेंडर में भरे देशी शराब के पाउच बरामद किये हैं. जांच के बाद पता चला कि शराब झारखंड ले लाई जा रही थी.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बाईक भी जब्त कर ली है. पुलिस ने जब सिलेंडर को पलट कर देखा तो पुलिस हैरान रह गई. दरअसल सिलेंडर को पीछे से काट कर उसनें देशी शराब की 145 पाउच डाली गई थी.
राज्य में है पूर्ण शराबबंदी
बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब तस्करी की कई घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि शराब तस्करों ने एलपीजी सिलिंडर में शराब की पाउच डालने का रास्ता कैसे निकाला लेकिन इससे ये तो साफ हो गया है कि बिहार में शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है.