जयपुर : देर रात नशे में धुत आरएससी जवानों ने जयपुर में जमकर गुंडागर्दी की. आलम यहा तक कि जिस आमजनता की सुरक्षा करनी थी उन्ही पर जमकर पत्थरबाजी की और सड़क जम लगा दिया. इसके बाद भाजपा विधायक आगे आते है . और पुलिस के आला अफसर और लोगों के बीच सुलह पर बातचीत शुरु की गई. बताते चले, कि यहां मौजूद घाटगेट के पास अंकुर सिनेमा के सामने देर रात 150 जवानों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होने आम जनता पर पत्थर फेंके, कारों के शिशे तोड़ डाली. लोगों ने रोका तो उन पर पत्थर फेंकते हुए और मारपीट की . इसके बाद सुबह लोगों ने भी बदले की कार्रवाई खुद ही कर डाली.
क्वार्टर्स के विडों के शीशे तोड़ डाले .
जब लोगों ने देखा कि उनकी कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं तो वे भी इकट्ठा हो गए. इन लोगों ने पहले तो पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद वे आरएससी क्वार्टर्स के बाहर जमा हो गए और जमकर पत्थर फेंके . क्वार्टर्स के विंडो के शीशे तोड़ डाले, प्रदर्शन किया. इसके बाद सड़क के बीचों-बीच पहुंच गए और जाम लगा दिया. पुलिस भी भारी संख्या में पब्लिक को कंट्रोल नहीं कर पाई.
फिर यूं हुआ मामला शांत
मामला बढ़ता देख विधायक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को मौके पर बुलाया. लोगों के प्रतिनिधियों को बुलाया और पूछताछ की . इसके बाद सभी पक्षों को समझाया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. अब पुलिस ने करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.