shabd-logo

रात भर मुस्कराती रही

31 जनवरी 2015

352 बार देखा गया 352
बादलों में छिपी चांदनी रात भर मुस्कराती रही यूँ अन्जाने भुजपाश में ज़िन्दगी कसमसाती रही गीत गाने लगे फिर सुमन प्यार के उपवनों में उठे राग मल्हार के बांसुरी में छिपी रागनी रात भर सुर जगाती रही घटा काली गगन में छाने लगी ये प्यासी धरा मुस्कराने लगी बादलों की छमक रात भर प्यासा तन -मन भिगाती रही गीतों में रंगत सी छा गयी गीत गाने की रुत आ गयी आँखों में बसे ख्वाब में नयी दुनिया सजाती रही यूँ अन्जाने भुजपाश में ज़िन्दगी कसमसाती रही गीतकार -प्रकाश पाण्डेय मोबाइल -9005555165
ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

अति सुन्दर रचना !

8 सितम्बर 2015

1

गीत कहीं जन्मे

25 जनवरी 2015
0
2
1

ब्रह्म नाद के मोहक स्वर जब गूंजे मन में आत्म चेतना की घाटी में गीत कहीं जन्मे जानी पहचानी एक सूरत जब दृश्य घाटी से उभरे डूब गया सागर सा मन सुधियों में गहरे -गहरे संदली पवन महक गयी फिर इस तन की धड़कन में मन मोहिनी एक छवि ने इस मन को बाँध लिया निर्झर झरने सा संगीत उठा अंतर में गीतों ने

2

ऋतुराज बसंत -गीत

25 जनवरी 2015
0
9
6

भोर की किरण फूटी कोयल जब कूकी मन बरबस हरषा गया लगा बसंत आ गया यादों के पृष्ठ पलट डाले दिन याद आये लड़कपन वाले उपवन का हर फूल हर्षा गया लगा बसंत आ गया दिन में सूरज गरमाने लगा सर्द मौसम भी शर्माने लगा ह्रदय में फिर अनुराग छा गया लगा बसंत आ गया खेतों में रंग बिखरे पीली सरसों और निखरे पील

3

रात भर मुस्कराती रही

31 जनवरी 2015
0
3
1

बादलों में छिपी चांदनी रात भर मुस्कराती रही यूँ अन्जाने भुजपाश में ज़िन्दगी कसमसाती रही गीत गाने लगे फिर सुमन प्यार के उपवनों में उठे राग मल्हार के बांसुरी में छिपी रागनी रात भर सुर जगाती रही घटा काली गगन में छाने लगी ये प्यासी धरा मुस्कराने लगी बादलों की छमक रात भर प्यासा तन -मन भिगात

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए