रघुवर के साथ मिल प्रभु ने किया झारखंड का उद्धार , दौडेगीं बिरसा मु़ड़ा के नाम पर ट्रेन नई दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन से विडियो लिंक द्वारा नवनिर्मित हजारीबाग - बरकाकाना रेलखण्ड का उद्धाटन के साथ कोडरमा-हजारीबाग यात्री सेवा का बरकाकाना तक विस्तारित परिचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर स्थापित मंच से केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बरकाकाना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी ट्रेन से मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग टाउन स्टेशन से बरकाकाना तक की यात्रा की.
यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो : मुख्यमंत्री
हटिया-अर्नाकुलम एक्सप्रेस का नाम बदला
रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की मांग पर हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस का नाम धरती आबा एर्नाकुलम एक्सप्रेस करने की घोषणा की. इस पर सीएम रघुवर दास के निजी सचिव के पी बाल्यान ने इंडिया संवाद से स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे देश और सुबे के लोगों को भी उत्साह प्राप्त होता है. उन्होंने हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाईन प्रारंभ होने से करीब 60 किमी दूरी कम होने का जिक्र भी किया. वहीं दूसरी ओर रेल राज्य मंत्री राजन गोयन ने कहा कि हजारीबाग बरकाकाना रेल लाईन के खंड 57 किमी का उद्घाटन हो रहा है.
झारखंड में चल रहे 30 नये प्रोजेक्ट : प्रभु
इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि झारखंड में 30 नए प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है.पिछले दो साल में 361 किमी नई रेल लाईन चालू किया गया है और 1750 किमी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. राज्य में वर्तमान में 30 नये प्राजेक्ट चल रहे हैं जिनमें लगभग 15000 करोड़ का निवेश किया गया है जिससे लगभग 2500 किमी नई लाईन का निर्माण किया जायेगा. राज्य में चल रहे रेलवे परियोजनाओं में राज्य सरकार और भारतीय रेल का निवेश 50–50 प्रतिशत का है. उन्होने कहा कि झारखंड के लोग मेहनती हैं. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध झारखंड में रेलवे विभाग द्वारा निवेश किए जाने से रेल को भी लाभ होगा. साथ ही राज्य को भी राजस्व प्राप्त होगा. उन्होने रेलवे द्वारा झारखंड में सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया.