दिल्ली : Reliance Jio जल्द ही मात्र 1,000 रुपए में एक 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. रिलायंस सभी के हाथों में जिओ इंटरनेट और एचडी वॉइस कालिंग की सेवा पहुंचाने की तैयारी में है.
इसका उद्देश्य करोड़ों लोगों का आकर्षित करना है, ताकि वह सस्ती कीमत वाले फोन में भी रिलायंस जियो का सिम चला पाएं.
इस फोन का नाम लाइफ इजी हो सकता है. गौरतलब है कि रिलायंस के फोन लाइफ ब्रांडिंग के तहत आते हैं. 1000 रूपये का यह स्मार्टफोन एक 4जी एलटीई सपोर्टेड स्मार्टफोन होगा. जिसकी मदद से यह जिओ सिम को स्पोर्ट करेगा और फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा अपने गाहकों को देगा.
अभी इस बारे में कम्पनी की ओर से कोई टिपण्णी नहीं की गयी है लेकिन इसके अगले साल तक आने की उम्मीद है. इसके अलावा ख़बरें यह भी हैं कि कंपनी के अपने अन्य प्रोडक्ट लांच करने के साथ ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.