नई दिल्ली : इंसान के लिए उसकी कला से बड़ा तोहफा कोई हो नहीं सकता क्योंकि वही एक मात्र ऐसी चीज है जो खुदा का दिया तोहफा होता है। अपनी कला से तैयार की गई रचना को बचाने के लिए अमेरिका के एक लेख क ने जो किया वह किसी को भी हैरान कर देने वाला है। 35 साल के नॉवलिस्ट गिडियन हॉज ने अपने ज़िन्दगी भर के लिखे दो नोवेल (उपन्यास) को बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। घटना बीते मंगलवार की है समय था सुबह के तकरीबन 11.30 बजे, जब अचानक न्यू ओरलिएंस स्थित उनके घर वाली बिल्डिंग में अचानक आग लग गई।
चारों तरफ फायर ब्रिगेड के सायरन बज रहे थे। न्यू ओरलिएंस के अग्निशमन विभाग के अधीक्षक टिमोथी मैक्कॉनेल का कहना है कि आग इतनी खरतरनाक थी कि अग्निशमन विभाग के लिए भी इसे बुझाना बेहद मुश्किल था। धू-धू कर जलती बिल्डिंग को बाहर से देख रहे गिडियन हॉज को जैसे ही ख्याल आया कि उनका लैपटॉप उनके कमरे में हैं और अगर वो ख़ाक हो गया तो उनकी ज़िन्दगी भर की मेहनत और उनका कमाया सब कुछ नष्ट हो जायेगा।
गिडियन हॉज के लैप टॉप में उनकी लिखी दो कम्पलीट नोवेल थी। जो उन्होंने कई साल की मेहनत से लिखी थी। वह बिल्डिंग में घुसे और अपना लैपटॉप लेकर सुरक्षित बाहर भी आ गए। जिसने भी इसे देखा वह हैरान था। अग्निशमन विभाग का कहना था कि उस वक़्त आग का जो स्तर था वह बेहद खतरनाक हो सकता था। अग्निशमन विभाग को भी इस आग को बुझाने के लिए घंटों की मेहनत करनी पड़ी।