
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने नए कारोबार से करोड़ों कमा रहे हैं। दरअसल एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया में चन्दन का कारोबार कर रहे हैं। मात्र छह महीने के समय में ही एडम को तकरीबन 20 करोड़ का मुनाफा हुआ है। चन्दन के कारोबार में लगातार मिल रही तरक्की को देखते हुए अब गिलक्रिस्ट ने सैकड़ों एकड़ जमीन में चन्दन की खेती शुरू करनी कर ली है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी अक्सर कॉमेंटेटर बन जाते हैं या क्रिकेट संस्थाओं के पदाधिकारी बन जाते हैं लेकिन गिलक्रिस्ट ने ऐसा नहीं किया। गिलक्रिस्ट को चन्दन के कारोबार का आईडिया कैसे आया इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है। साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के रूरल इलाकों से चलने वाले खेती जैसे व्यवसायों का का बुरा हाल था। कोई भी कारोबारी यहाँ इन्वेस्ट नहीं करना चाहता था परिणाम स्वरुप चन्दन की खेती करने वाली कंपनी टीएएफएस लगातार डूबती जा रही थी।
टिंबरकॉर्प, फॉरेस्ट इंटरप्राइस ऑस्ट्रेलिया एंड गन्स, विलमॉट फॉरेस्ट जैसी कंपनियां दिवालिया होने के करीब थी। साल 2010 में गिलक्रिस्ट ने इस कंपनी में बड़ा निवेश किया और अब उनका कारोबार खूब तरक्की कर रहा है। बता दें कि चन्दन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों में हैं। चीन जैसे देशों में चन्दन का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है। इससे का प्रकार की औषधियां भी बनाई जाती हैं।