हरिद्वार : 15 फ़रवरी को उत्तराखंड को विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले दिल्ली से नेताओं का पहाड़ों की ओर चढ़ना शुरू हो गया है। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में जहाँ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया वहीँ हरिद्वार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रोड शो करते दिखे।
राहुल गाँधी के रोड शो के दौरान उस वक्त दिलचस्प वाक़या घटा जब उनकी मुलाकात रास्ते में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के झंडे लहराने लगे और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। मौके को देखकर राहुल गाँधी ने हाथ में माइक थामा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने लगे।
राहुल गाँधी ने कहा '' मैं बीजेपी के मित्रों से कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी ने जिन भ्रष्ट नेताओं को बाहर निकाला था उन्हें आपकी पार्टी में क्यों आने दिया। अहल गाँधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं की वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है फिर उन्होंने ऐसे नेताओं को क्यों नही रोका।
कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिद्वार से कांग्रेस उम्मीदवार और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। रोड शो दोपहर करीब एक बजे रुड़की के चुड़ियाला से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान सुरक्षा बेहद कड़ी थी और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। राहुल गांधी का रोड शो करीब 90 किलोमीटर लंबा था। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।