अनूप श्रीवास्तव
नई दिल्लीः राहुल गांधी के काफ़िले की अंधाधुंध ड्राईविंग से एक अधेड़ बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया। दरअसल राहुल के काफ़िले में उनकी बस के पीछे चल रही सफेद रंग की सफारी ने बनारस के पास रविवार रात गिलट बाजार में सब्जी विक्रेता प्रकाश सोनकर (50) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बावजूद गाड़ी तेजी से बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ज़ख़्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद लोगों ने राहुल को कहा भला-बुरा
दरअसल राहुल गांधी रविवार की रात गाजीपुर से बाबतपुर एयरपेर्ट जा रहे थे। तभी गिलट बाज़ार तिराहे पर सफारी ने एक शख़्स को ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सब्ज़ी विक्रेता इतनी बुरी तरह ज़ख़्मी था कि डाक्टरों को उसे राजकीय अस्पताल रेफर करना पड़ा। राहुल गांधी के न रुकने पर लोग आक्रोशित रहे। कहते रहे कि आम आदमी के घायल होने से राहुल गांधी को क्या फर्क पड़ता है वो तो कांग्रेस के युवराज हैं। लोगों ने कहा कि युवराज अगर रुक जाते तो उनकी शान में कमी होने की बजाए और लोगों के दिल में सम्मान बढ़ जाता। क्या उनका एयरपोर्ट पहुंचना इतना जल्दी था कि अपने काफिले से घायल का हालचाल लेने की भी सुधि लेना जरूरी नहीं समझे।
अपने सांसद पीएम मोदी से करेंगे शिकायत
घटना के बाद मोदी के संसदीय सीट के लोगों ने उनसे शिकायत की बात कही है। अब लोग यह भी कह रहे हैं कि पीएम मोदी हमारे ही क्षेत्र से सांसद हैं, क्या वो अपने क्षेत्र के घायल सब्जीवाले को न्याय दिलाएंगे। राहुल गाँधी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती, क्या काफ़िले को नियंत्रित रखने की ज़िम्मेदारी उनकी नहीं थी, क्या राहुल गांधी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती? राहुल गांधी जैसे लोग अपने रसूख के चलते बच जाएंगे?
पुलिस ने पीछा किया मगर नहीं पकड़ में आया वाहन
पुलिस के मौके पर पहुंचने तक राहुल गांधी और उनका पूरा काफ़िला काफ़ूर हो गया। गिलट बाजार चौकी प्रभारी सरवर खान कहा कि हमने तरना पिकेट तक सफ़ारी का पीछा किया लेकिन पता नहीं लग सका। शिवपुर थानाध्यक्ष तारावती यादव ने कहा कि घायल की तहरीर मिलने पर सफ़ारी को चिह्नित कर चालक के ख़िलाफ़ कार्रवाई ज़रूर की जाएगी।