नई दिल्लीः गुजरात कांग्रेस में मची भगदड़ से पार्टी के युवराज राहुल गांधी इस कदर विचलित हुए कि उन्होंने विधायकों को गोपनीय ठिकाने भेज दिया। राज्यसभा चुनाव तक इन विधायकों को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से 15 सौ किमी बेंगलुरु के एक आलीशान रिसोर्ट में टिकाया गया है। पहले तो इस रिसोर्ट के बारे में किसी को खबर नहीं हुई। बात में पता चला कि बेंगुलुरु के Eagleton resort में सबको रखा गया है।
विधायकों के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संपर्क में होने की सूचना पर उनके फोन भी रखवा लिए गए हैं। विधायकों को सिर्फ परिवार से ही बातचीत करने की छूट है। वो भी निगरानी के बीच वे बातचीत कर सकते हैं। एक बड़े कांग्रेसी नेता ने इसका खुलासा किया है। शंकर सिंह बाघेला के पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों में मची भगदड़ ने राहुल गांधी के होश उड़ा दिए हैं। इसके चलते पार्टी में मैनेजर किस्म के अहम चेहरे अहमद पटेल की राज्यसभा सदस्यता भी फंसी नजर आ रही है।
सात विधायकों ने कांग्रेस को किया टाटा
गुजरात में भाजपा ने कांग्रेसी विधायकों पर नजर गड़ा दी। विपक्षी पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए तीन और विधायकों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या सात हो गई। शंकर सिंह वाघेला के पिछले सप्ताह ही कांग्रेस छोड़ने के बाद से सूबे का सियासी समीकरण तेजी से बदला है। सभी विधायक भाजपाई हो गए हैं। कहा जा रहा कि अमित शाह के इशारे पर गुजरात के भाजपा नेता कांग्रेसी विधायकों को लालच देकर तोड़ने की कोशिश में जुटे थे। भनक लगने पर राहुल गांधी ने पार्टी के एक बड़े नेता को जिम्मा सौंपा कि वह विधायकों को अन्जान स्थान पर लेकर चले जाएं। पार्टी के नेता ने विधायकों के राज्यसभा चुनाव तक रहने-खाने का फाइनेंस एक बड़े बिजनेसमैन से कराया है।
अहमद पटेल कैसे घुसेंगे राज्यसभा में
कांग्रेस के राजनीति क सचिव अहमद पटेल को गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। मगर जिस तरह से पार्टी के विधायक पाला बदलकर भाजपा के साथ जा रहे हैं, उससे अहमद पटेल के राज्यसभा पहुंचने की राह मुश्किल दिख रही है। बता दें कि गुजरात से ही भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को उम्मीदवार घोषित किया है।