नई दिल्ली : राजस्थान के हिंगोनिया गौशाला से 500 गायों की मौत के बाद अब वसुंधरा सरकार ने राजस्थान में इस वित्तीय वर्ष में 10% 'काउ सरचार्ज' वसूलने का फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि गो वंश के संरक्षण के लिए 'काउ सरचार्ज' लगाया जा रहा है।आदेश में कहा गया है कि गायों का संरक्षण वसुंधरा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसी कारण इस सरकार ने देश में पहला 'काउ मंत्रालय' भी बनाया था।
राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर 55 साल के पहलू खान की हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। इन राज्यों में पांच बीजेपी की सरकारों वाले राज्य हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान, झारखंड, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है। इस याचिका में दादरी से लेकर ऊना तक की हालही में घटी 10 घटनाओं का जिक्र किया गया है।
याचिका में कहा गया था कि 'दुर्भाग्य से गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में ऐसे संगठनों के लोगों को राज्य सरकार द्वारा संरक्षण मिलता है और ऐसे में इन्हें वैधता मिल जाती है।' राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर हुई हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने यह घटना होने से ही इंकार कर दिया था।