जयपुर : राजस्थान के बूंदी जिले के देई कस्बे में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुए अश्लील डांस को देखकर लोग हैरान रह गए। टिप-टिप बरसा पानी पर हुआ यह डांस इतना अश्लील था कि लोगों ने डांस का विरोध करना शुरू कर दिया और यह डांस देखने के बजाय लोगों ने अपने घरों को लौटना बेहतर समझा। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि स्टेज पर हो रहे इस बेहूदे डांस के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, जो इस डांस के मजे ले रही थी।
डांस का जमकर विरोध
देई कस्बे में एक मेले के समापन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मौके पर मौजूद लोगों की क्या हालत रही होगी। दो कलाकरों ने ऐसा अश्लील डांस किया कि लोगों को वहाँ से उठकर जाना पड़ गया। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में महिलायें भी मौजूद थीं, जो इस डांस को देखकर शर्मिन्दा होकर घर लौट गईं। इस दौरान कुछ लोगों ने इस डांस का जमकर विरोध भी किया।