मुबंई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म बेईमान लव का नया गाना ‘मेरे पिछे हिन्दुस्तान’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सनी के अपोजिट अभिनेता रजनीश दुग्गल है . इससे पहल फिल्म लीला में साथ कर चुके है.
यह फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज होगी.इससे इससे पहले सनी लियोनी फिल्म वन नाइट स्टैंड में नजर आई थीं लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी. देखे बेईमान लव का बोल्ड गाना ..