नई दिल्ली: टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जब ट्विटर पर लिखा कि ”मेरी मां अपनी नौकरानी की महीने के अंत वाली सेलरी देने के लिए पैसा निकालने आज सुबह मुंबई के दो बड़े बैंक गई थीं। बताया गया कि कैश उपब्लध नहीं हैं।” तो यूजर्स ने उन्हे यूजर्स ने ताने मारे। कुछ लोगों ने उनकी परेशानी से सहानुभूति भी जताई। कुछ यूजर्स ने उन्हें अपनी मां को कैशलेस इकॉनमी के बारे में सिखाने की सलाह दी तो कुछ ने चुटकी लेने से गुरेज नहीं किया।
कई यूजर्स ने राजदीप सरदेसाई के ट्वीट को नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस समर्थक की टिप्पणी के रूप में लिया। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘आपकी असली मां बैंक गई थीं या सोनिया गांधी।’ तो कुछ ने सरदेसाई से सहमति जताते हुए उन्हें आगाह भी किया कि अब ‘भक्त (सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के समर्थक) आपके पीछे पड़ जाएंगे।’ कु छ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सरदेसाई के ट्वीट को सामान्य तरीके से लिया और अपनी मिलती-जुलती परेशानी साझा की।
पढ़ें लोगों की टिप्पणियां
पढ़ें आलोचना
@sardesairajdeep…Provide me your Mother's address… I will send her cash…
राजदीप के साथ जताई सहानूभुति