नई दिल्ली: एसवाईएल के मुद्दो पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर जमकर हमला बोला है। शिक्षा मंत्री ने नाटक करने का इलजाम लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2004 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने असंवैधानिक निर्णय लिया था। अब पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक होने पर कैप्टन अमरेंद्र इस्तीफा देने का महज एक नाटक कर रहे हैं, लेकिन इससे उनको कुछ हासिल होने वाला नहीं है। एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय से प्रदेश वासियों को न्याय मिला है। शिक्षा मंत्री ने भिवानी के श्री शर्मा पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बाते कही।
हमें पानी जरुर मिलेगा
शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हमें एसवाईएल का पानी हर हाल में मिलेगा। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी के लिए हरियाणा लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है। पानी पर प्रदेश का अधिकार है, जिसे पंजाब सरकार ने गैर कानूनी तरीके से रोके रखा हुए है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार के साथ विपक्ष भी एकजुट है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जल्द ही प्रदेश का हक का पानी दिलाने का आश्वासन दिया है।
पूरा हो चुका है काम
उन्होने कहा कि हरियाणा प्रदेश में एसवाईएल नहर का निर्माण 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा पंजाब में 95प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नहर के निर्माण पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च आ चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नेता सिर्फ बड़बोलेपन पर उतारू हैं, लेकिन उनको कुछ हाथ लगने वाला नहीं है।
खानापूर्ति नहीं, धरातल पर काम करती है भाजपा सरकार
इससे पूर्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वे जन समस्याओं को गंभीरता से लें तथा उनका निर्धारित समयावधि में निपटारा करें। उन्होंने निर्देश दिए जनता का समर्थन तभी मिलता है,जब समस्याओं का समाधान समय पर हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महज कागजों की खानापूर्ति नहीं करती है बल्कि धरातल में काम करती है। उन्होंने कहा कि चाहे आम आदमी हो या गांव का सरपंच हो, सभी की समस्याओं को प्रमुखता से लें तथा उनका समाधान करें।
प्रधानमंत्री मोदी की कि जमकर तारीफ
पत्रकारों द्वारा नोटबंदी पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कालेधन को लेकर लिए गए नोटबंदी के निर्णय पर पूरा देशवासियों का समर्थन मिला है। कालेधन पर रोक से विशेषकर गरीब वर्ग में खुशी की लहर है तथा पार्टी को पूरा समर्थन मिला, जिसका प्रमाण महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आना है। इससे साबित हो गया है कि जनता ने भाजपा की नीतियों पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किए गए भारत बंद में आह्वान में कोई भी वर्ग शामिल नहीं हुआ। ऐसे में न तो कहीं जन दिखाई दिया और न ही कहीं आक्रोश।