इलाहाबाद: संभल और सहारनपुर में हुए बवाल के बाद क़ानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आई यूपी की योगी सरकार को गवर्नर राम नाइक का साथ मिला है. यूपी के गवर्नर राम नाइक ने क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ योगी सरकार की तारीफ़ की है, बल्कि साफ़ तौर पर यह भी कहा है कि योगी राज में सूबे की क़ानून व्यवस्था पहले के मुकाबले और बेहतर हो गई है.
क़ानून व्यवस्था को लेकर यूपी में कोई समस्या नहीं
गवर्नर ने क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षियों का हमला झेल रही योगी सरकार को न सिर्फ क्लीन चिट दी है, बल्कि यह भी कहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री इस मामले में गंभीरता से पहल कर रहे हैं. उनके मुताबिक़ फिलहाल क़ानून व्यवस्था को लेकर यूपी में कोई समस्या नहीं है.
गवर्नर राम नाइक के इस बयान से यूपी की योगी सरकार को बड़ी राहत मिलनी तय है. राम नाइक ने यह बातें इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहीं. नाइक इलाहाबाद के एक इंटर कालेज में आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए आए हुए थे.