नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के राज्यपाल राम नाईक के काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों में पटती भी है। इन्हीं संबंधों के दम पर ही राम नाईक जीवन के आखिरी दौर में राज्यपाल की कुर्सी पाने में सफल हुए। अच्छे संबंध का नजारा लखनऊ में सोमवार को देखने को मिला। जब अपने सवाल पर राम नाईक के एक शब्द का जवाब पाकर मोदी बाग-बाग हो उठे और हंसते हुए उनका हाथ अपने हाथों में ले लिया।
क्या था सवाल, क्या था जवाब
परिवर्तन रैली के समापन पर जब मोदी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने पहुंचे तो उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से बातचीत शुरू की। भीड़ के बारे में सवाल किया तो राज्यपाल ने कहा-अपार। इस एक शब्द के उत्तर से मोदी जोर से हंसे और उनका हाथ अपने हाथों में खींच लिया। यह देख मौके पर मौजूद अन्य भाजपा नेता भी खुशी से निहाल हो गए। हवाई अड्डे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्थानीय सांसद के रूप में उनका स्वागत किया। इस मौके पर लखनऊ के सभी प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे।