दिल्ली : गोवा मे सरकार बनाने में असफल रहीं कांग्रेस ने अब यह मुद्दा राज्यसभा में उठाया है. गोवा के कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह ने जब इस मामले पर बोलना शुरू किया तो उनके साथ विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या बंद करो जैसे नारे लगाए.
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पर्रीकर सरकार के गठन में राज्यपाल ने संविधान से इतर भूमिका निभाई. दिग्विजय सिंह के इस बयान का भाजपा सांसदों ने जमकर विरोध किया. राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा आप इस तरह से राज्य के मुद्दे को सदन में नहीं उठा सकते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गडकरी से होटल में सुबह 4 बजे से 7 बजे तक कौन-कौन मिलने आया और उनके चार्टर्ड प्लेन में क्या-क्या हुआ इन सबकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और इसके खिलाफ एक मोशन भी लाएंगे.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए नहीं बुलाया. राज्यपाल ने संवैधानिक व्यवस्था का पालन नहीं किया. कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा के वेल में जाकर लोकतंत्र की हत्या बंद करो जैसे नारे लगाए. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.