नई दिल्ली: जिस शख़्स ने पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक सर्जिकल स्ट्राईक की, जिसने राफेल सौदा किया, जिसने देश के रक्षा मंत्री होने का सही मतलब बतलाया. अब वह मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री की कमान को छोड़ने की तैयारी में है. जी हां, देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अब गोवा की राजनीति में लौटने वाले हैं. माना जा रहा है कि एक बार फिर वे गोवा में सत्ता की कमान संभाल सकते हैं. उन्होंने गोवा में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है.
राफेल सौदे पर मुहर
लंबे वक्त से लटके राफेल फाइटर प्लेन के सौदे को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में हरी झंडी मिली. सितंबर 2016 में भारत और फ्रांस के बीच राफेल फाइटर प्लेन के सौदे पर हस्ताक्षर हुए. भारत दौरे पर आए फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ली ड्रियान और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. फ्रांस से भारत 36 राफेल विमान खरीदेगा. यह सौदा 7.8 बिलियन यूरो में तय हुआ. अगर भारतीय रुपये में बात करें तो करीब 59 हजार करोड़ में आएगा. एक राफेल की कीमत हथियार के सहित करीब 1600 करोड़ रुपये की पड़ेगी.चीन की चुनौती से निपटने के लिए मनोहर पर्रिकर ने इस सौदे पर अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी. फ्रांस ने इस डील को मनोहर पर्रिकर की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जाती है, क्योंकि पिछले दिनों रक्षा सौदों को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आए थे.
जब पर्रिकर ने खेल ा था सर्जिकल दांव
मणिपुर में भारतीय सेना ने आतंकियों के ख़िलाफ़ पीछे साल के मई महीने म्यांमार सरहद पर खुफिया रिपोर्ट के बाद एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन पर मनोहर पर्रिकर की पैनी नजर थी और उन्हीं की निगरानी में इस अंतिम रूप दिया गया. इसके लिए पर्रिकर ने खुद उस वक्त के आर्मी प्रमुख को जमीनी हालात लेने के लिए भेजा था. सेना के लोकल कमांडरों को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करने की योजना को अंतिम रूप दिया. क्या म्यांमार जैसी कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार? यहां पर आतंकियों के सेना के काफिले पर हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर के अंदर घुसकर उग्रवादियों को मार गिराया था. इसके अलावा उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला अक्टूबर 2016 में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर करके लिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जाबांजों ने पाकिस्तान कई आतंकी कैंप ध्वस्त किए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त पूरी रात देश के रक्षा मंत्री ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे.
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाएं हमेशा ही होती रहीं लेकिन इस बार पाक को जिस तरह के करार जवाब मिला वह बेहद दिलचस्प रहा. पाक की ओर से जब भी फायरिंग हुई भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसे वैसा ही जवाब मिला. नतीजा ये हुआ कि पाक सीमा पर इस तरह की गोलीबारी की शिकायत देकर वैश्विक मंचों पर पहुंचा.