नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े राजनीति क घराने के मुखिया मुलायम सिंह के घर में मची घमासान की स्क्रिप्ट निकली झूठी. दरअसल पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल की 25 दिन बाद हुई वापसी ने ये बात साफ कर दी है कि इस पूरे ड्रामे की स्क्रिप्ट मुलायम ने अपने सीएम बेटे अखिलेश यादव की साख बचाने के लिए लिखी थी.
बेटे की साख बचाने के लिए मुलायम ने लिखी स्क्रिप्ट
सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया का मुख्य उद्देश्य अपनी पार्टी की गिरी हुई साख को अगले चुनाव के लिए सूबे की जनता के बीच ये संदेश पहुंचना था कि अखिलेश और उनके बीच बगावत के सुर बोलने लगे हैं. जिससे जनता को यह लगे कि सौतेली माँ के आने के बाद मुलायम ने बेटे अखिलेश का साथ छोड़ दिया है. और जनता के बीच जब यह संदेश जाये तो वह लोगों के सामने बेचारा बन जाये.
फफक कर रोने में माहिर है मुलायम परिवार
हुआ भी यही. जब बाप बेटे की लड़ाई के सुर सुर्ख़ियों में बढ़चढ़ कर बोलने लगे तो जनता का झुकाव अखिलेश की तरफ हो गया. यही नहीं इस घमासान में बाप बेटे और चाचा शिवपाल ने चुन-चुन कर अपने विरोधियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. और तो और इस रियल्टी शो में पहले बाप-बेटे फफक-फफक का रोये. उसके बाद शिवपाल रोये. यही नहीं अब सपा से निकले गए राम गोपाल भी पार्टी में वापसी से पहले जमकर रोये.
तो क्या बोले अमर सिंह ?
उधर मुलायम के परिवार को लेकर सपा सांसद अमर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वो भाई है और भाई रहेंगे और हम बाहरी हैं और बाहरी रहेंगे. मुलायम की स्क्रिप्ट पर अब तो उनके परम मित्र ने भी अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. जिससे ये बात साफ हो गयी है कि अपने घर में घमासान कि स्क्रिप्ट स्वंय मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश की साख बचाने के लिए लिखी थी.