दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी संसद मार्ग स्थित RBI ऑफिस के बाहर लाइन में खड़े लोगों से रैली खत्म करने के बाद अचानक मिलने पहुंच गए.
दोनों नेता दफ्तर के बाहर रखी कुर्सी पर बैठक गए. यहां आरबीआई के अधिकारी केजरीवाल और ममता से मिलने भी पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल लाइन में आओ, मोदी जिंदाबाद और केजरीवाल हाय- हाय के नारे लगाते बीजेपी कार्यकर्ता भी नजर आए.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग जानकारी के लिए आए हुए हैं. जितनी डिमांड है नोटों की उतना मिलना चाहिए. हम यहां पर डिस्टर्ब करने नहीं आए हैं. दिल्ली के आरबीआई ऑफिस में हम पूछने आए हैं कि लिमिट घटाकर 2000 रुपये कर दी गई इसका मतलब है कि बैंक में नोट नहीं हैं. हम लोग इसी की जानकारी के लिए आए थे.
हम लोग ये जानने आए थे कि 2000, 500, 100, 50, 20, 10 के कितने नोट छपे हैं. आरबीआई के अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ नहीं पता है. सरकार ने देश में बैंकरप्सी की स्थिति पैदा कर दी है. ये सरकार की गलत नीति है. हमारा सुझाव है कि सामान्य स्थिती पैदा की जाए. किसान की मजदूरी, मजदूर की मजदूरी, टैक्सपेयर को परेशानी हो रही है बैंकरप्सी की स्थिति है. आरबीआई के ने रिजनल मैनेजर खुद आकर बताया कि उसके पास जानकारी नहीं है. अगर आरबीआई को पता नहीं होगा तो किसे पता होगा. जनता कहां जाएगी.