फिलीपींसः फिलीपींस के राष्ट्रपति आतंकी घटनाओं पर इस कदर भड़कें कि उनका कलेजा खा जाने की बात भी कह दी। कहा कि अगर किसी दिन उनका मूड खराब हुआ तो नमक और सिरका लगाकर पकड़े गए आतंकियों का कलेजा खाने से भी परहेज नहीं करेंगे। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने आतंकियों को शब्दों में कड़ी चेतानवी दी है। उन्होंने कहा कि वो लोगों की सिर कलम करने वाले मुस्लिम आतंकियों से 50 गुना ज्यादा घातक है। दुतर्ते ने आगे कहा कि अगर कोई आंतकी जिंदा पकड़ा जाता हैं तो वो उसे खा सकते हैं।
देशहित में जानवर बनना पड़ा तो बनूंगा
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक दुतर्ते ने आंतकियों से कहा कि अगर तुम चाहते हो तो मैं भी जानवर बन जाता हूं, हम एक जैसे ही हैं। मैं तुमसे भी 50 गुना ज्यादा गिर सकता हूं। दुतर्ते ने आगे कहा, “अगर कोई आतंकी मेरे सामने आता है और उस समय मेरा मूड खराब हुआ तो मैं नमक और सिरका लगाकर उसका कलेजा खा जाऊंगा।” राष्ट्रपति दुतर्ते की यह बात सुनकार कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े। इस पर उन्होंने सभी को टोकते हुए कहा कि ये मजाक नहीं है, अगर उन्हें गुस्सा दिलाया तो ऐसा ही होगा। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते को हमेशा से ही सख्त छवि का नेता माना जाता है। वह कई बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर भी अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। लंबे समय तक शहर के मेयर रहे दुतर्ते की छवि अपराध खत्म करने वाले नेता के रूप में रही है। दुतर्ते ने पिछले साल मई में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद नशा, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था। दुतर्ते ने चेतावनी दी है कि अगर आतंकी धमकियां नियंत्रण से बाहर हुईं, तो वह फिलीपींस में लंबा सैन्य शासन लागू कर सकते हैं।