नई दिल्ली: ब्रिटेन की टेनिस प्लेयर जोनाथन कोंटा फेड कप मुकाबले के दौरान रोने लगी, जिससे 25 मिनट तक खेल रुका रहा. लेकिन जब वह दोबारा कोर्ट पर लौटीं, तो मुकबला जीत कर ही दम लिया.
दरअसल, कॉन्सटैंटा (रोमानिया) में ब्रिटन और मेजबान रोमानिया के बीच फेड कप प्ले ऑफ मुकाबला चल रहा था. इस दौरान रोमानिया के कप्तान ली नैस्टासे ने ब्रिटिश खिलाड़ी जोनाथन कोंटा को गाली दी.
आपको बता दें कि ये वही 70 वर्षीय नैस्टासे हैं, जिन्होंने शुक्रवार को सेरेना विलियम्स के होने वाले वाले बच्चे पर भद्दा कमेंट किया था. शनिवार को उनके गलत बर्ताव की वजह से उन्हें फेड कप मुकाबले से बाहर निकाला गया. नैस्टासे को गलत आचरण के कारण पहले ही दो आधिकारिक चेतावनियां मिल चुकी थीं. वे कोंटा और सोराना किर्सटिया के मैच के दौरान कोर्ट में घुस आए और अंपायर पर चिल्लाना शुरू किया.
दरअसल, नैस्टासे फिर भी नहीं माने और गैलरी से कोंटा और उनकी कप्तान ऐन कीथवांग को गालियां देने लेगे, आखिरकार नैस्टासे को गार्ड की निगरानी में लॉकर रूम ले जाया गया. इन वाकयों से जोनाथन कोंटा इतनी परेशान हो गईं कि वह दूसरे गेम के दौरान रोने लगीं. उन्होंने कोर्ट छोड़ दिया. जिससे तक़रीबन अधा घण्टे तक मिनट तक मैच रुका रहा. वह पहला गेम 6-2 के जीतने के बाद दूसरे गेम में 1-3 से पिछड़ रही थीं. आखिरकार, नैस्टासे को स्टेडियम से बाहर करने के बाद दोबारा मुकाबला शुरू हुआ. कोंटा ने स्थानीय दर्शकों की हूटिंग के बावजूद यह मुकबला 6-2 6-3 से जीता और फेड कप में अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ले आईं.