नई दिल्लीः सेट पर ढिसुम...ढिसुम कर रील लाइफ में तो हीरो बना जा सकता है मगर रियल लाइफ में हीरो बनना आसान नहीं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मी अभिनेताओं की सूची बड़ी लंबी है मगर असल जिंदगी में भी हीरो का किरदार निभाने वाले बहुत कम कलाकार हैं। इन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार। बॉलीवुड का यह खिलाड़ी कभी शहीद जवानों के परिवार की मदद करता है तो अब अपने 25 साल पुराने प्रोड्यूसर दोस्त की मदद कर सुर्खियों में है। अक्षय को 1991 में द्वारपाल प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में पहली बार ब्रेक दिलाने वाले रवि श्रीवास्तव के गरीबी में गुजर बसर करने और किडनी की गंभीर बीमारी से जुड़ी खबर पर नजर पड़ते ही अक्षय ने टीम भेजकर आर्थिक मदद की। जब एक प्रशंसक ने ट्वीट कर अक्षय को इसकी सूचना दी तो अक्षय ने रिट्वीट कर कहा कि-हमारी टीम उन तक पहुंचकर मदद कर चुकी है।
रवि ने सिफारिश कर अक्षय को दिलाई थी सौगंध फिल्म
मुंबई के किराए के मकान में रहने वाले रवि श्रीवास्तव ने अक्षय को उनकी पहली फिल्म 'सौगंध' दिलाने में मदद की थी। तब उन्होंने राज सिप्पी से फिल्म में अक्षय को साइन करने के लिए मनाया था। इस फिल्म से पहले अक्षय का पहला प्रोजेक्ट द्वारपाल रहा। इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव ही रहे। प्रोजेक्ट सफल नहीं हुआ तो रवि ने सौगंध फिल्म अक्षय को दिलाकर करियर संवार दिाय। अब उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे हैं। रवि के मुताबिक पहले उनकी ऑफिस जुहू में हुआ करती थी। उस समय अक्षय, अजय देवगन, राहुल रॉय जैसे नए अभिनेताओं के साथ बैठकबाजी हुवा करती थी।