दिल्ली : बीजेपी ने नरेला वार्ड से उम्मीदवार सविता खत्री की सदस्यता तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम का ज़िम्मा संभाल रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 'नरेला वार्ड से पार्टी की प्रत्याशी सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है अब वह इस चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी नहीं हैं.
गौरतलब है रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार में 'सेक्स स्कैंडल' के आरोप में मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार से बीजेपी प्रत्याशी के लिये चुनाव प्रचार किया था, जिसके बाद पार्टी के ऊपर आरोप लगा कि जिस आप विधायक को खुद आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया और बीजेपी खुद जिसको बलात्कारी कहती रही उससे कैसे बीजेपी चुनाव प्रचार करवा सकती है.
पार्टी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि 'आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व के साथ जिनके ऊपर बलात्कार जैसे घिनौने आरोप हैं उनके साथ किसी भी तरह की साठगांठ और मेल-मिलाप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों का बीजेपी के अंदर कोई स्थान न था, न है और न होगा.
हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए तो अब चुनाव में नामांकन वापस लेने की तारीख खत्म हो चुकी है इसलिए चाहे पार्टी ने उन्हें निकाल भी दिया हो लेकिन चुनाव में वो भाजपा की ही ओर से लड़ेंगी.