नई दिल्लीः जब ऋषि कपूर दुबई एयरपोर्ट पर उतरे तो अचानक एक शख्स टकराता है। मोबाइल कान के सामने सटाकर कहता है डॉन दाउद से बात करिए। दाउद का नाम सुनकर ऋषि कपूर परेशान हो गए, बात किया तो उधर से दाऊद की आवाज गूंजी...डरो मत सीधे चले आओ। यह खुलासा किया है ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लमखुल्ला में। जिसमें उन्होंने जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं से अपने फैंस को रूबरू कराया है। हार्पर कॉलिन्स से प्रकाशित इस आत्मकथा को सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट मीना अइयर ने लिखा है।
सुनिए ऋषि कपूर की जुबानी, दाऊद से मुलाकात की कहानी
बात 1988 की है। 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट से पहले दाऊद सिर्फ एक गैंग्सटर के रूप में जाना जाता था और उसे देश के लिए आज की तरह खतरा नहीं माना जाता था। दुबई एयरपोर्ट पर दाऊद का एक आदमी तैनात होता था, जो डॉन को एयरपोर्ट पर कदम रखने वाले हर हस्ती की खबर करता था। बकौल ऋषि कपूर- एक दिन मैं अपने दोस्त बिट्टू आनंद के साथ पहुंचा, दुबई एयरपोर्ट से निकल रहा था। इस बीच एक अजनबी ने मुझसे जानबूझकर टकराते हुए कान के पास फोन सटा दिया। अजनबी शख्स ने कहा- दाऊद साहब बात करेंगे। फोन पर 'दाऊद ने दुबई आगमन पर वेलकम करते हुए कहा- मुझे किसी भी चीज की जरूरत हो तो बेहिचक कह सकता हूं
दाऊद ने भेजी थी रॉल्स रॉयस कार, कहा शराब नहीं चाय पीयो
बायोग्राफी खुल्लमखुल्ला में ऋषि कपूर कहते हैं कि एयरपोर्ट पर उन्हें दाऊद के राइट हैंड बाबा ने कहा कि डॉन उनके साथ चाय पीना चाहते हैं। शाम को उन्हें दाउद के आलीशान ठिकाने तक लाने लेने के लिए एक रॉल्स रॉयस भेजी गई। ऋषि ने लिखा कि उन्हें दाऊद तक इस तरह ले जाया गया कि उन्हें दाऊद के घर की लोकेशन पता न चल सके. उन्हें लिखा, 'हम वहां पहुंचे तो दाऊद ने कहा कि वह शराब न पीते हैं और न ही किसी को पिलाते हैं इसलिए उन्हें चाय पर बुलाया गया है। बकौल ऋषि-दाऊद ने कहा कि वह शराब नहीं पीता न किसी को पिलाता है। इसलिए उन्हें चाय पर बुलाया है। करीब चार घंटे तक दोनों ने चाय पर चर्चा की।
दोबारा भी हुई मुलाकात
ऋषि के मुताबिक एक साल बाद भी उनकी मुलाकात दाऊद से हुई। 1989 में दुबई में ही एक बार और मुलाकात हुई थी, तब वह अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ शॉपिंग करने गए थे। शॉप में ही दाऊद उनसे मिले थे। ऋषि ने लिखा कि दाऊद हमेशा उनसे अच्छी तरह से मिले और उन्होंने उनके प्रति काफी गर्माहट दिखाई. लेकिन पता नहीं बाद में क्या हो गया कि दाऊद ने भारत के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया।