
नई दिल्लीः ओलंपिक में जापान की पहलवान ने गोल्ड जीतने के बाद ऐसा तोहफा दिया कि वे अब आह भर रहे हैं। जैसे ही पहलवान ने मुकाबला जीता तो ऐसा जोश चढ़ा कि आव देखा न ताव। बगल मौजूद अपने कोच को सिर पर उठा लिया फर्श पर दे पटका। जिससे बेचारे कोच की टांग ही टूट गई। मेडल मिलने पर इस अजीबोगरीब तरह के जश्न देख रियो ओलंपिक में लोग सन्न रह गए।
कोच को बधाई देना महंगा पड़ा
जैसे ही जापान की वुमन रेस्टलर रिसाको कावाई ने फ्री स्टाइल के 63 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता तो कोच काजुहितो बधाई देने मैट पर पहुंचे। बस फिर क्या था कि जापानी पहलवान ने कोच को दोनों हाथों से कंधे पर उठा लिया और चारों तरफ दौड़ लगाई फिर पटक दिया। इससे भी जी नहीं भर तो फिर उठाया और फिर पटका। इस बार कोच की चीख निकल गई। क्योंकि पैर मुड़ने से फ्रैक्चर हो गया।
खिलाड़ी ने कोच से मजाक में कही थी पटकने की बात
जब कोच को कवाई ने पटक दिया और हंगामा मचा तो कावाई ने बताया कि उन्होंने पहले ही कोच से कह दिया था कि वह अलग तरीक से मेडल मिलने पर जश्न मनाएगी। खुशी को वह काबू में नहीं कर सकी।