नई दिल्ली: अभी तक महात्मा गांधी की फोटो लगे नोट देखें हैं लेकिन अब राजस्थान में दो ऐसे नोट सामने आए हैं। जिसमे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की फोटो लगी है। इन दो नोटों पर 1 लाख रुपए और 1000 की कीमत छपी हुई है। इन नोटो को आजाद हिंद फौज के समय का होने की संभावना जताई गई है। ये नोट माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश झंवर के हैं।
किसने किए थे जारी
ये सभी नोट 'आजाद हिंद बैंक' या फिर 'बैंक ऑफ इंडीपेंडेंसी' द्वारा जारी किए गए हैं। इस बैंक की नींव सन् 1944 में सुभाष चंद्र बोस द्वारा रखी गई थी। इससे पहले भी कई बार ऐसे नोट सामने आते रहे हैं।
पुरखों के समय से संग्रहित किए हुए
महेश झंवर ने बताया कि ये नोट उनके पुरखों के समय से संग्रहित किए हुए है। इस पर पूर्व में किसी ने सुरक्षा के लिहाज से टेप भी चिपका दी थी। इससे इसका कुछ भाग नष्ट भी हो गया। इस नोट को देखकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के शाखा प्रबंधक आरएस गर्ग हैरान रह गए।