पटना : बिहार के रक्सौल में दो युवक की दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर तड़पते रहे और लोग वीडियो बनाते रहे. घटना के बाद घायल दोनों लड़कों के फ्रेंडस भी मौके से भाग निकले. घटना में एक कि मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई . घटना रविवार को काठमाण्डु दिल्ली नेशनल हाइवे की है. घायल बिलकुल बेकार हो चुके अंगों से इशारा कर जिंदगी की भीख मांग रहे थे , लेकिन वहां मैजुद लोग हेल्प की बजाए उनकी वीडियोग्राफी करने में व्यस्त दिखे. हद तो तब हो जब पुलिस ने 2 घंटे बाद इस घटना की जनकारी से इनकार कर दिया.
स्टंट के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट
वहां मौजुद लोगो के अनुसार 18 साल का गोलु और 17 साल का सुनील अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मंदिर जा रहे थे . गोलू और सुनील के बाइक के आलावा अन्य दो बाइक भी थी.सड़क में स्टंट के चलते ये एक्सीडेंट हुआ. स्टंट में तीन बाइक भीड़ गए . इसके बाद गोलू और सुनील की बाइक एक ट्रक के नीचे आ गई.घटना के बाद दोनों के फ्रेंडस बाइक के साथ मौके से फरार हो गए. थोड़े ही देर में तड़प-तड़प कर गोलू की मौत हो गई
मनोकामना माता के दर्श न करने जा रहे थे दोनों युवक
गोलू और सुनील बाइक से मनोकामना माता के दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान काठमांठू-दिल्ली NH पर लक्ष्मीपुर मस्जिद के पास उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई. टकर में गोलू की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे सुनील को नेशनल मेडिकल कॅालेज में एटमिट कराया गया. सनीले का पैर और एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है . घटना के बाद मृतक गोलू के घर मातम का माहौल है
वीडियो श्रोत : dainikbhaskar