होशियारपुर : देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों को मिली आतंकी हमले की आशंका की जानकारी के बाद दिल्ली समेत कई जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पीटीआई की खबर के अनुसार जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर मुकरैन के निकट आज एक बैटरी मिली है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे बैटरी मिलने के बाद रेलवे पटरी पर रेलों का परिचालन लगभग बीस मिनट के लिए रोक दिया गया।
होशियारपुर पुलिस के डीएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया, ‘‘सरकारी रेलवे पुलिस को आज सुबह जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर तार रहित एक बैटरी मिली है।’’ पुलिस के मुताबिक, सैन्यकर्मी इस बैटरी की जांच कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा सीमा पार बने आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है जिसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर हैं।