नई दिल्ली: रिलायंस जियो के धमाकेदार ऑफर के बाद BSNL अपने वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों को एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी। बीएसएनएल का ये नया प्लान 9 सितंबर से लागू हो जाएगा। बीएसएनएल ने एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान जारी किया है। बीएसएनएल का ये प्लान अर्बन और रूरल दोनों एरिया में लागू होगा। इस प्लान के तहत एक महीने में मात्र 249 रुपये में 300 जीबी डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्रॉडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी।
रिलायंस जियो और BSNL में कोन बेहतर
दोनों ही कंपनीयां अपने आप को एक दूसरे से बेहतर बताने में लगी हैंं। जियो की सर्विस 4G बेस्ड है, जियो स्पीड के मामले में सबसे अहम फैक्टर साबित हो सकता है। ब्रॉडबैंड में स्पीड लिमिटेशन है लेकिन आने वाले समय में उसमे बढ़ोतरी की जाएगी। BSNL शुरुआत में स्पीड 2 एमबीपीएस देगा। वहीं, जियो ने पीक डाउनलोड स्पीड 135 MBPS रखने का टारगेट रखा है। यानी बीएसएनल में स्पीड तो कम मिलेगी, लेकिन डाटा पैक सस्ता मिलेगा। भारत की आबादी 125 करोड़ है। दो-तिहाई लोग ऑनलाइन नहीं हैं। रिलायंस का टारगेट एक साल के अंदर 10 करोड़ यूजर्स को कवर करना है। वहीं, बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स में करीब 2 करोड़ कंज्यूमर्स का बेस है।
रिलायंस जियो में क्या है ऑफर
रिलायंस 4G जियो की सर्विस 5 सितंबर से मिलनी शुरू होगी। रिलायंस 4G जियो उपभोक्ताओं को अगले 4 महीने तक यानी 31 दिसंबर तक ये सुविधा मुफ्त मिलेगी। रोमिंग समेत सभी वॉइस कॉल लाइफटाइम मुफ्त रहेंगे। 1 जनवरी से 1 जीबी डाटा 50 रु. में मिलेगा। रिलायंस ने दावा किया कि जियो के डाटा प्लान दुनिया में सबसे सस्ते होंगे। जियो में आईपी बेस्ड कॉलिंग है। कॉल का पैसा डाटा से नहीं कटेगा। स्टूडेंट्स को समान रेट में 25% ज्यादा डाटा मिलेगा। इसके लिए आईकार्ड दिखाना होगा। दीपावली जैसे त्योहारों पर न फ्री मैसेज ब्लैकआउट होंगे और न रेट डबल किए जाएंगे। 4जी टैरिफ 28 दिन के लिए 149 रु. से शुरू होंगे। 499 रु./महीना के प्लान में 4 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 5 हजार में 75 जीबी डाटा मिलेगा।
जियो को टक्कर देने के लिए शुरू हुआ है प्लान
बीएसएनएल का ये ऑफर जियो को टक्कर देने के लिए शुरू हुआ है लेकिन बीएसएनएल नेटवर्क की स्पीड से लोग वाकिफ हैं। देश में हर जगह उपलब्द्ध ये नेटवर्क अपनी स्पीड के कारण ही पीछे रहता है। इस नये ऑफर में ही उसकी गति ही रोड़ा बन सकती है जबकि इसके मुकाबले रिलायंस जियो अपने हाई स्पीड के दम पर ही मैदान मार सकता है। टफ है मुकाबला सवा सौ करोड़ आबादी वाले देश में, जहां दो तिहाई लोग ऑन लाइन सेवा यूज नहीं करते है वहां बीएसएनएल के पास 2 करोड़ कंज्यूमर्स हैं जबकि रिलांयस की कोशिश है कि वो एक साल के अंदर ही 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ लेंगें।