नई दिल्ली: शनिवार को सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुडा के घर समेत 20 जगहों पर छापे मारे। यह मामला गुड़गांव (गुरुग्राम) में 1,500 करोड़ के मूल्य की ज़मीन की ख़रीद में किसानों के साथ धोखाधड़ी का है। इस कांग्रेस ने इसे राजनीति क कारवाई बताया है तो वहीँ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा छाती पर हाथ मार मार कर कहते थे कि सीबीआई जांच करवालो, अब जब जांच हो रही है तो उन्हें इसका स्वागत करना चाहिए। पिछली सरकार के समय में जिस तरह से संसाधनों की बंदरबांट हुई उसको लेकर जांच जारी है सब कुछ सामने आएगा।
कांग्रेस ने बताया बदले की करवाई
सीबीआई रेड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद राजनीति से प्रेरित और दुर्भावना से कार्य किए। ये सरकार केवल राजनीति कर रही है। देश की सर्वोच्च इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी की कार्रवाई के चलते किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
सीबीआई ने क्यों मारे छापे
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास और 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे हुड्डा सरकार के समय तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेचने के मामले में सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। हुड्डा के घर के अलावा उस वक्त मुख्य सचिव रहे एमएस तयाल, यूपीएसी के सदस्य छत्तर सिंह और मौजूदा आईएस अधिकारी एसएस ढिल्लों के घर पर भी सीबीआई दल के छापे पड़े हैं।