सनसनी ब्यूरो
नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी के पत्थलकुदवा इलाके से Amazon.com के माध्यम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 13 अक्टूबर को मोहम्मद कमाल के बेटे ने कोलकाता से अमेजन डॉट कॉम के माध्यम से रांची में रह रहे अपने पिता के लिए मोबाइल भेजा था लेकिन जब शुक्रवार को पार्सल घर पहुंचा तो सब हैरान रह गए। पार्सल में एक पुरानी मैगजीन मिली।
जीपीओ में की शिकायत
मोहम्मद कमाल को 4 अक्टूबर को रांची जीपीओ से पार्सल की डिलिवरी ली। घर के अंदर आकर जब उन्होंने पैकेट खोला तो दंग रह गए। जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला तो उसे फटा हुआ पाया। इसके बाद उसके अंदर मोबाइल के बदले पुरानी मैगजीन मिली। जिसके बाद कमाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
क्या कहा कमाल ने
इस मामले पर कमल ने कहा है लिखित शिकायत दर्ज कराई है कमाल ने बताया कि उनके बेटे ने जब इंडिया पोस्ट की वेबसाइट को ट्रैक किया तो उस पर दिखाया गया कि सामान की डिलिवरी 13 अक्टूबर को हो चुकी है, जबकि उन्होंने 14 को सुबह 10 बजकर 40 बजे पार्सल की डिलिवरी ली थी।
पोस्टमेन दोषी पाया गया तो होगी करवाई
इस मामले पर अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, झारखंड ने कहा कि " हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मैं पता करता हूं कि क्या हुआ है। उसके बाद ही कार्रवाई होगी। अगर पोस्टमेन दोषी पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।"
पोस्टमैन ने दी सफाई
इस मामले में सभी के निशाने पर नकुल राम, पोस्टमैन हैं उन्होंने कहा है कि " हमने जीपीओ में मोहम्मद कमाल को पार्सल दिया। उन्होंने सामान लिया और मुझे थैंक यू कहकर चले गए। बाद में आकर कहने लगे कि मोबाइल के बदले पुरानी मैगजीन है। इसमें मेरी क्या गलती है।"