देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव क़रीब हैं और राज्य की हरीश रावत सरकार का दावा है कि वह अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिये दिन रात काम कर रही है। लेकिन उत्तराखंड सचिवालय के हालात बताते हैं कि सरकारी अफ़सर कामकज छोड़ अपने निजी कामों व्यस्त हैं। इंडिया संवाद की टीम ने जब सचिवालय का मुआयना किया तो पाया गया कि सचिवालय के सभी लोग कर्मचारी से लेकर अफ़सर तक हर कोई अपने दफ़्तर से नदारद था। हर कोई अपना अपना कामकाज छोड़ केश के इंतज़ाम में लगा हुआ था। कुछ अफ़सरों को छोड़ दिया जाए।