नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में इन दिनों पुष्प अनुरोध कार्यक्रम के तहत गांव के लोगों को पुष्प देकर घर-घर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के चलते पन्ना जिले में भी ये कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के रहत जब उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी गांव में पहुंचे तो उन्हें एक नाले को पार करना पड़ा। पुलिया से जाने के लिए अधिकारी को थोडा चलना पड़ता लेकिन साहब ने शार्टकट रास्ता चुना। इसके लिए उनके जूते गंधे ना हो जाए इसीलिए उन्होंने एक गांव वाले के कंधे पर चढ़कर पुलिया को पार किया।
शौचालय बनाने की अपील
बता दें इन दिनों पुष्प अनुरोध कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत के अधिकारी गांव-गांव जाकर शौचालय बनाने की अपील कर रहे हैं. सीईओ एवं जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायतों में जाकर गांव के लोगों को पुष्प भेंट कर शौचालय बनाने की अपील कर रहे हैं।
खुद की फेसबुक पर फोटो अपलोड
जनपद पंचायत पवई में पदस्थ अरविन्द त्रिपाठी गांव में लोगों को पुष्प देकर घर-घर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने पहुंचे थे लेकिन यहां आकर साहब ने कंधों की सवारी करने लगे। बता दें नाले में घुटने भर से ज्यादा पानी नहीं था इसके बावजूद साहब ने जूते नहीं उतारे। इस पूरे मामले में आश्चर्य की बात ये है की कि यह फोटो किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं अरविंद त्रिपाठी ने ही अपने फेसबुक पर पोस्ट की है।