लखनऊः एसडीएम साहब 15 लाख रंगदारी दो, नहीं तो ठोक दूंगा। अन्जान नंबर से आई एक फोन कॉल रिसीव करते ही यह धमकी मिली तो मऊ जिले के मधुबनी तहसील के एसडीएम विमल कुमार दुबे आवाक रह गए। माथे पर पसीना छलक आया। तुरंत डीएम और एसपी को फोन कर धमकी भरी कॉल की जानकारी दी। कहा कि जान खतरे में है। पुलिस अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है। मगर एसडीएम साहब एक अक्टूबर को धमकी मिलने के बाद से रात में ठीक से सो नहीं पाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता का सूबे में क्या हाल है।
मोबाइल नंबर हो गया बंद
एसडीएम विमल कुमार दुबे के मुताबिक 1 अक्टूबर को अज्ञात फोन से 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। जब फोन कटा तो उन्होंने उस नंबर पर कई बार कॉल करने का प्रयास किया। लेकिन नंबर बंद होने से फिर संपर्क नहीं हो सका।
डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज
एसडीएम जैसे अधिकारी को धमकी देने के दुस्साहस ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। कलेक्ट्रेट में फरियादी चर्चा करते रहे कि अधिकारियों की जब यह हनक है कि उनसे ही बदमाश रंगदारी मांग रहे तो उनकी क्या औकात। खैर एसडीएम की शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। अब देखना है कि आरोपी तक पुलिस पहुंच पाती है या नहीं।