नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का सख्त रुप देखने को मिला। सोमवार को कलेक्टर्स कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करें या फिर पद छोड़ें, जिन्हें ज्यादा पब्लिसिटी चाहिए वे रिजाइन करके चुनाव लड़ लें। माना जा रहा है कि यह चेतावनी उन कलेक्टर्स के लिए है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं और जिनके नाम से फैन्स क्लब भी गठित हो गए हैं।
सीएम ने कहा, 15 ओवर का मैच होता है तो जितने के लिए खिलाडी भी बदल लेते हैं। अच्छा नहीं खेल े तो दूसरे को मौका मिलता है, दूसरे भी तो बैठे हैं। हम समीक्षा कर रहे हैं, देख रहे हैं। कोई अच्छा कर रहा है तो अच्छी बात है, नहीं तो दूसरे भी तो बैठे हैं। अच्छा काम करने वालों को अच्छा और बड़ा जिला भी मिलता है। उनका सीएआर भी बढ़ता है। परफॉर्मेंस के आधार पर कोई बड़ी जवाबदारी भी दी जा सकती है। अच्छा करना अलग बात है, अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करने की जरूरत है।
सूत्रों के मुताबिक विभागवार समीक्षा के बाद जब मुख्यमंत्री ने बोलना शुरू किया तो, सभी कलेक्टर्स और अफसरों की बोलती बंद हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा, जो अफसर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, उन्हें बदल दिया जाएगा। मैं किसी जिले का आकलन उनके आंकड़े और तथ्य के आधार पर नहीं करता बल्कि मेरे लिए यह बात मायने रखती है कि आखिर किसी अफसर ने किसी योजना को लेकर कितनी चुनौतियां ली।