नई दिल्लीः अभी लोगों के हाथ में नए नोट ठीक से आए भी नहीं कि इसके बंद होने की खबरें उड़ने लगीं। जिससे जनता भी फिर परेशान हो उठी है। सत्ताधारी भाजपा के करीबी और आरएसएस से जुड़े अर्थशास्त्री एस गुरुमूर्ति ने दावा किया है कि दो हजार के नोट का संचालन महज पांच साल तक ही हो सकेगा। उसके बाद ये नोट बंद कर दिए जाएंगे। यह दावा उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में किया।
इसलिए लाए गए दो हजार के नोट
गुरुमूर्ति ने कहा कि पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद होने से बाजार में कैश की भारी कमी हो गई थी। जिसे दूर करने के लिए दो हजार रुपये के नए नोट को ब्रिज की तरह लाया गया। मार्केट में सब कुछ सामान्य होने के बाद अगले पांच साल के बीच केंद्र सरकार इस बड़े नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला लेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आठ नवंबर को पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट प्रचलन से बाहर कर दिए। जिसके बाद से देश में कैश की किल्लत है। वजह कि नए नोटों का देश में पर्याप्त सर्कुलेशन नहीं हो सका है।