नई दिल्ली : बीते दो महीने में तीन बड़ी रेल दुर्घटनाओं में 190 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गँवा दी। ताजा घटना आँध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले की है जहाँ हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 41 लोगों की जान गई।
रेलवे दुर्घटनाओं में सिर्फ लोगों की ही ज़िंदगियाँ नही गई बल्कि घाटे में चल रहे भारतीय रेलवे को भी अच्छी-खासी चपत लग गई। भारतीय रेलवे ने अपने ताज़ा आंकड़ों में बताया है कि इस चालू वित्त वर्ष में रेल दुर्घटनाओं से उसे 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
आंकड़ों के जरिये यह भी बताया गया है कि दुर्घटनाओं की वजह से 70 लाख टन माल की ढुलाई प्रभावित हुई है जिससे उसे 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि बाकि के 100 करोड़ का नुकसान यात्री किराये के कारण हुआ है। आंकड़ों के अनुसार 2016 में कुल 45 रेल दुर्घटनाएं हुई। इन दुर्घटनाओं के कारणों का पता फ़िलहाल एनआईए और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां लगा रही हैं।