इस्तांबुल : नए साल के जश्न के मौके पर इस्तांबुल में एक नाईट क्लब पर हुए आतंकी हमले में 35 लोगों के मौत की खबर है। यह हमला रात तकरीबन डेढ़ बजे किया गया जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।
हमले में कम से कम 40 लोग घायल भी हुए हैं। बीबीसी के मुताबिक हमलावर सांता के कपड़ों में आया था। उस वक़्त रेना नामक इस नाइट-क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस हमले में पहले की घटनाओं की तरह आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ होने की संभावना है।
कुछ दिन पहले रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोफ़ की तुर्की के ही एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे सीरिया के अलेप्पो का बदला बताया गे था।