कोलकाता : नए साल के स्वागत में इस साल भी कोई कमी नही दिखाई दी। दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े शहरों में शौकीनों के पसंदीदा स्थलों पांच सितारा होटलों, रेस्त्रां और कैफे में नववर्ष 2017 के शुभारंभ की भव्य तैयारियां की गई थी। इन होटालों में बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मानाने के लिए एकत्र हुए।
कई बड़े पांच सितारा होटलों ने कहा कि ‘‘स्मोक शैक में हमारे क्रिसमस ब्रंच के लिए बुकिंग रद्द नहीं की गयी और न ही आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई। लिहाजा हम आश्वस्त हैं कि नोटबंदी का हम पर असर नहीं पड़ा है। पार्क पवेलियन में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न के लिए तमाम व्यंजन तैयार किए गए हैं। इसके कार्यकारी शैफ ने कहा, ‘‘हमें धन की कमी का कोई दुष्परिणाम नहीं झेलना पड़ा।
आखिरकार लोग भुगतान के विभिन्न माध्यमों से लेनदेन कर सकते हैं। क्रिसमस-नववर्ष का समय आवभगत करने वाले उद्योग के लिए सबसे बड़ा समय होता है। हर कोई जश्न का हिस्सा बनना चाहता है विशेषकर नोटबंदी के 50 दिनों के बाद।’’ कोलकाता के मशहूर ललित ग्रेट ईस्टर्न कोलकाता के प्रवक्ता ने बताया कि नववर्ष के लिए यहां भी विशेष प्रबंध किये गये है जिनमें अधिकतर खानपान से संबंधित है।