नई दिल्ली: सोशल मीडिया की मदद से अगर किसी को खोई हुई औलाद मिल जाए तो सोचिए क्या होगा। ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया केवल मनोरंजन के लिए ही है। इसके अपने लाभ भी हैं। सोशल मीडिया केवल चुटकुलों, वायरल मैसेज एवं वीडियो का ही माध्यम नहीं है इससे कुछ अच्छे काम भी बन जाते हैं। सोशल मीडिया के कारण एक 12 वर्षीय बच्ची जो गुम हो गई थी, दोबारा मिल गई। मुंबई निवासी अनिंद्य चक्रवर्ती की बेटी अलीना छठी क्लास में पढ़ती है।
अलीना मंगलवार को सुबह से लापता थी। उसे आखिरी बार उसके स्कूल के गेट पर देखा गया, उसके बाद से ही वह लापता थी। उसके पिता स्वयं उसे पोवाई के एचएन स्कूल में छोड़ने गए थे। जब बेटी काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिली तो अनिद्य ने बेटी को खोजने के लिए आखिर सोशल मीडिया से मदद मांगी। उन्होंने ट्विटर एवं फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए कहा कि मेरी बेटी गुम हो गई है।
दरअसल, उन्होनें बेटी के कुछ फोटो भी पोस्ट किए। कुछ ही देर बाद कई लोग उसकी तलाश में जुट गए और मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई। खोजबीन करते हुए पुलिस ने अलीना को सीएसटी से खोज निकाला। इसके बाद अलीना के पिता ने मुंबई पुलिस एवं सभी सोशल मीडिया के यूजर्स का आभार मानते हुए उन्हें शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट भी डाली।