भोपाल : ऐसी हवा बह रही है कि बीजेपी के बुर्जुर्ग एमएलए ईलू -ईलू के चक्कर में फंस रहे हैं. ऐसी ही एक प्रेम कथा 2014 में 50 साल पुराने भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन की शुरु हुई. 2013 में दूसरी बार विधानसभा पहुचें विधायक जी को इश्क का नशा इस कदर चढ़ा कि वह 11 मई 2017 को चुपके से शादी रचा ली. फिर फेसबुक पर नई पत्नी के साथ फोटो डाल दी. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि विधायक महोदय को 50 बरस की उम्र में दूसरी शादी के लिए बधाई दें या मन में उठ रहे हैं वो सवाल दाग दें.
लगभग 50 साल के सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरुवार शाम को 4 बजे भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर आर्यिका माताजी के समक्ष अपनी प्रेमिका अनु से शादी कर ली. अचानक विधायक के अपनी पत्नी के साथ सामने आने के बाद चौंका देने वाली स्थिति निर्मित हो गई. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि, उनसे इस बारे में कुछ पूछें या शादी की बधाई दें.
हालांकि शैलेंद्र जैन का कहना है कि, वे और अनु 2014 से एक-दूसरे के संपर्क में थे. अब जाकर उन्होंने शादी करने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक, शैलेंद्र जैन ने 1982 में अपनी विधवा भाभी मीनाक्षी राणा से विवाह किया था. कुछ साल पहले वे एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे. मीनाक्षी ने उनके बड़े भाई मनोहरलाल से लव मैरिज की थी.