लखनऊ : जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए पाकिस्तान की कार्रवाई में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर के घर अब से एक घंटे के भीतर सीएम योगी पहुँचने वाले हैं. यूपी के देवरिया जिले की भाटपाररानी तहसील के ग्राम टीकमपार में सीएम योगी के पहुँचने की सूचना मिलने के बाद शहीद के परिजन व ग्रामीण गांव के विकास का सपना संजोने लगे हैं. इसी कड़ी में शहीद के बेटे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि उसके परिवार को गोद लेने के साथ ही उसके गांव को भी सीएम योगी गोद लें. अगर वो ऐसा करते हैं तो वोे हमारे भगवान होंगे.
योगी अपना वायदा निभाने पहुंचेंगे शहीद जवान के घर
शहीद के बेटे ईश्वरचंद्र का कहना है कि सीएम योगी जब हमारे घर पहुंचेंगे तो सबसे पहली मांग परिवार व गांव को गोद लेने की होगी. इसके अलावा अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. मालूम हो कि एक मई की सुबह भाटपाररानी तहसील के ग्राम टीकमपार निवासी बीएसएफ में हवलदार प्रेम सागर पर पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला कर शहीद कर दिया था और शव के साथ बर्बर कार्रवाई की थी। दो मई को शव गांव पहुंचा, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया और सीएम को बुलाने की मांग करने लगे थे. आखिरकार दो मई की रात सीएम योगी ने शहीद के परिजनों से कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मोबाइल पर बात की. उस वक्त सीएम ने 12 दिन के अंदर आने का आश्वासन दिया था. इसके बाद तीन मई की सुबह परिजनों ने शहीद के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
सीएम के आने की राह में बैठा शहीद का परिवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद के परिजनों के साथ किए गए वादे को निभाने के लिए शुक्रवार को टीकमपार पहुंचेंगे. सूचना आने के बाद परिवार के सदस्य अब योगी आदित्यनाथ की राह देखने लगे हैं.
क्या है परिवार के सदस्यों की मांग
#शहीद के दोनों पुत्रों व पुत्रियों को उच्च शिक्षा व सरकारी नौकरी
#शहीद की पत्नी को सरकारी जमीन समेत पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी
#शहीद के नाम पर स्मारक व खेल का मैदान
#टीकमपार में शहीद के नाम पर अस्पताल व केंद्रीय विद्यालय का निर्माण
#टीकमपार चौराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाई जाए
#गांव के सभी भूमिहीनों को पट्टा व आवास
#गांव के हर दरवाजे पर हाई मास्क लैंप लगवाने
#शहीद के गांव को पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम घोषित करने की मांग